रावलपिंडी
बांग्लादेश ने मंगलवार (3 सितंबर) को इतिहास रच दिया. बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को उसे घर में घुसकर दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से मात दी है. इस तरह बांग्लादेशी टीम ने पहली बार पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है. बांग्लादेश को 185 रनों का टारगेट मिला था.
मैच के पांचवे दिन मुश्फिकुर रहीम (22) और शाकिब अल हसन (21) पर नाबाद लौटे और अपनी टीम को जीत दिलाई. दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने सर्वाधिक 40 रन बनाए.
पाकिस्तान का पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ 'व्हाइटवॉश' यानी सूपड़ा साफ हुआ है. बांग्लादेश ने 3 सितंबर को मैच के अंतिम और पांचवें दिन पाकिस्तान को मात दी और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया.
रावलपिंडी में खेला गया यह टेस्ट मैच बारिश के कारण बाधित रहा था. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए. पाकिस्तानी उपकप्तान सैम अयूब ने 58 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 61 रन देकर 5 विकेट झटके.
बांग्लादेश ने लिटन दास के 138 रनों की बदौलत पहली पारी में 262 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इस दौरान खुर्रम शहजाद ने 90 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में महज 172 रनों पर सिमट गई. इस दौरान हसन महमूद ने 5 तो नाहिद राणा ने 4 विकेट हासिल किए
पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी 448/6 पर घोषित की थी. जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 146 रन पर सिमट गई. इसके बाद बांग्लादेश ने 30 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश ने इन बड़ी टीमों को टेस्ट में हराया
बांग्लादेश ने सबसे पहले अपनी कोई पहली टेस्ट सीरीज साल 2000 में भारत के खिलाफ खेली थी, तब सीरीज में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था. तब भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने सबसे पहले कोई टेस्ट सीरीज 2005 में जिम्बाव्बे को 2 टेस्ट मैचों में 1-0 से हराकर जीती.
इसके बाद बांग्लादेश ने सबसे पहली बड़ी टेस्ट सीरीज में जीत वेस्टइंडीज 2009 में 2-0 से हराकर दर्ज की थी. इसके बाद 2018-19 में एक बार बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया. बांग्लादेश ने अपने टेस्ट सीरीज के अभियान में न्यूजीलैंड 2023 में टेस्ट सीरीज ड्रॉ भी की थी.
बांग्लादेश ने कब किस टीम को टेस्ट सीरीज में हराया
2005: जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से शिकस्त दी.
2009: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में ही 2-0 से हराया.
2014: बांग्लादेश ने जिम्बाव्बे को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से रौंद दिया.
2018: वेस्टइंडीज को बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी.
2021: एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश को जिम्बाव्बे ने 1-0 से मात दी.
2023: आयरलैंड को बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से मात दी.
2023: अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 1-0 से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था.
Source : Agency