इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका, खानयार मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर उस्मान ढेर

श्रीनगर
श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। वहीं, चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि ऑपरेशन पूरा हो गया है। सुरक्षाबल ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है। वह लश्कर का कमांडर था। वह एक विदेशी आतंकवादी था और इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में उसकी भूमिका और संलिप्तता सामने आई है। साथ ही 4 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई मुठभेड़
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह शहर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।  उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है।

CRPF के 2 और पुलिस के 2 जवान घायल
गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, चल रहे एक अन्य ऑपरेशन में, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हल्कन गली के पास सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

सेना के शिविर पर किया था हमला
वहीं शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था। जवानों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी दुम दबाकर भागते नजर आए। इससे कुछ समय पहले बडगाम में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर गोली चलाई थी। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने बडगाम जिले के मागाम के मजहामा में मजदूरों को अपना शिकार बनाया। इस हमले में घायल हुए युवकों की पहचान उस्मान और सूफियान के रूप में हुई और वे दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
 
इन दिनों लगातार हो रहे आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में 10 साल नई सरकार निर्वाचित हुई है। सीएम उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार के गठन के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा किया गया यह छठा हमला है। इससे कुछ देर पहले ही आतंकियों ने बडगाम में दो मजदूरों पर गोली चलाई। बीती 24 अक्टूबर को, पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में दो सैनिक बलिदान हुए थे और दो सेना के कुली मारे गए, जबकि एक अन्य कुली और एक सैनिक घायल हो गए। उस दिन पहले आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था।

Source : Agency

15 + 9 =

Premlata Pandey


Email: [email protected]
Mobile: (+91) 7000177379
Address: ITI Colony, Ambikapur, Surguja (C.G.) Pin-497001